गोरखपुर : फौजी का मुकाबला नही कर पाई बीजेपी, चौकीदार के साथ साथ ठोकीदार को भी हटाना लक्ष्य : अखिलेश यादव
फौजी का मुकाबला नही कर पाई बीजेपी, चौकीदार के साथ साथ ठोकीदार को भी हटाना लक्ष्य : अखिलेश यादव
ए कुमार
गोरखपुर 11 मई 2019 ।। चौकीदार को ही नहीं ठोकीदार को भी हटाना है क्योंकि ये सरकार मांगे उठाने वालों को ठोकती है। बीएसएफ से बर्खास्त सिपाही तेजबहादुर का नामांकन रद्द होने पर अखिलेश ने कहा कि एक फौजी चुनाव लड़ना चाहता था, भाजपा उसका मुकाबला भी नहीं कर पायी। आज सहजनवां और चिलुआताल में रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कही और बीजेपी पर जमकर हमला किया।
अखिलेश ने कहा कि छठे चरण में कांग्रेस-भाजपा को नहीं मिलेगी एक भी सीट
उन्होंने कहा कि ये जो एम्स बन रहा है ये भी समाजवादियों की ही देन है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता भले ही गोरखपुर से चले गए हों लेकिन जनता यहीं है। और हमें ऐतिहासिक वोटों से जिताने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा आपका जोश और उत्साह बता रहा है, आपके चेहरों की ख़ुशी बता रही है कि इस बार पहले से ज़्यादा वोटों से समाजवादी पार्टी गोरखपुर से जीत कर आने वाली है। नोटबंदी और GST से देश बहुत पीछे चला गया, देश की अर्थव्यवस्था कमज़ोर हो गई। हमें-आपको मिलकर देश को तरक़्क़ी और ख़ुशहाली के रास्ते पर लेकर जाना है। भाजपा के राज में भ्रष्टाचार के बिना किसी को भी आवास नहीं मिला। भाजपा वाले भेदभाव की दृष्टि से देखते हैं। वो कहते ज़रूर हैं 'सबका साथ सबका विकास' लेकिन इनके फैसलों में 'सबका साथ सबका विकास' नहीं है।
ए कुमार
गोरखपुर 11 मई 2019 ।। चौकीदार को ही नहीं ठोकीदार को भी हटाना है क्योंकि ये सरकार मांगे उठाने वालों को ठोकती है। बीएसएफ से बर्खास्त सिपाही तेजबहादुर का नामांकन रद्द होने पर अखिलेश ने कहा कि एक फौजी चुनाव लड़ना चाहता था, भाजपा उसका मुकाबला भी नहीं कर पायी। आज सहजनवां और चिलुआताल में रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कही और बीजेपी पर जमकर हमला किया।
अखिलेश ने कहा कि छठे चरण में कांग्रेस-भाजपा को नहीं मिलेगी एक भी सीट
उन्होंने कहा कि ये जो एम्स बन रहा है ये भी समाजवादियों की ही देन है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता भले ही गोरखपुर से चले गए हों लेकिन जनता यहीं है। और हमें ऐतिहासिक वोटों से जिताने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा आपका जोश और उत्साह बता रहा है, आपके चेहरों की ख़ुशी बता रही है कि इस बार पहले से ज़्यादा वोटों से समाजवादी पार्टी गोरखपुर से जीत कर आने वाली है। नोटबंदी और GST से देश बहुत पीछे चला गया, देश की अर्थव्यवस्था कमज़ोर हो गई। हमें-आपको मिलकर देश को तरक़्क़ी और ख़ुशहाली के रास्ते पर लेकर जाना है। भाजपा के राज में भ्रष्टाचार के बिना किसी को भी आवास नहीं मिला। भाजपा वाले भेदभाव की दृष्टि से देखते हैं। वो कहते ज़रूर हैं 'सबका साथ सबका विकास' लेकिन इनके फैसलों में 'सबका साथ सबका विकास' नहीं है।




