Breaking News

गोरखपुर : सीएम योगी ने दिया कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र

सीएम योगी ने दिया कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र
ए कुमार


गोरखपुर 5 मई 2019 ।।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कैम्पियरगंज विधान सभा के सभी गावों के बूथ कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष अपने अपने गाव के मतदाताओं से जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करें। जिससे देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी दोबारा सरकार बनाया जा सकें।      
वे रविवार को पीपीगंज के बसन्त बहार मैरेज हाल में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और अध्यक्षों को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश और देश की सभी योजनाओं का लाभ सीधे जनता और गरीब लोगों तक सीधे पहुंच रहा है। पिछली सपा बसपा और कांग्रेस के शासन में जनता तक योजनांओ का लाभ नही पहुंचता था। बिचौलियों के पास योजनाओं का लाभ होता था। जिससे अन्य सरकारों ने जनता को ठगने का कार्य किया है।
*सीएम ने विधायक समेत प्रमुख लोगों के साथ बंद कमरे में की मंत्रणा*
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दर्जनों प्रमुख कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय विधायक फतेह बहादुर सिंह और भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला के साथ बन्द कमरे में करीब एक घंटे तक मंत्रणा किया।