Breaking News

लखनऊ : पांचवे चरण में 16 जिलों की 14 लोकसभा सीटों पर आज हो रहा है मतदान

 पांचवे चरण में 16 जिलों की 14 लोकसभा सीटों पर आज हो रहा है मतदान
ए कुमार

लखनऊ 6 मई 2019 ।।
कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ पचास लाख अड़सठ हज़ार दो सौ छियानबे,
(2,50,68,296)

पुरुष मतदाता 1,34, 32,569
महिला मतदाता 1,16,34,426

मतदान का समय 7am to 6pm,

लखनऊ में सबसे ज्यादा 20,38,725 वोटर्स,

धौरहरा में सबसे कम 16, 44,156 वोटर्स,

मतदान केंद्रों की संख्या 16,126
मतदेय स्थल 28,100

कुल प्रत्याशी 182
महिला प्रत्याशी 26

क्रिटिकल मतदेय स्थल 3270

सभी मतदेय स्थल पर vvpat का प्रयोग किया जाएगा,
मतदान कार्य मे लगे कुल कर्मचारी 1,25,008

इन सभी 14 सीट पर 2014 में पोलिंग परसेंटेज 55.92/ था,




मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक


मतदान केंद्रों की संख्या 16126

मतदेय स्थलों की संख्या 28100

कुल प्रत्याशियों की संख्या 182

धौरहरा में 8,सीतापुर में 12,मोहांलालनगंज में 12,लखनऊ में15,रायबरेली में15,अमेठी में27,बंदा में08,फतेहपुर में10,कौशाम्बी में12,बाराबंकी में13,फैज़ाबाद में13,बहराइच में10,कैसरगंज में12 व गोंडा में15 प्रत्याशी मैदान में

पांचवे चरण में महिला प्रत्याशियो की संख्या 26

पांचवे चरण में भाजपा के 14,कांग्रेस के 14,बीएसपी  के05,एसपी के 07,सीपीआई 01,शेष निर्दल प्रत्याशी