Breaking News

बलिया : अब कैसे बनूं मैं चौकीदार , कैसे बनूं मैं बेरोजगार ?

बुरा न मानो होली है,यही तो अपनी बोली है

अब कैसे बनूं मैं चौकीदार , कैसे बनूं मैं बेरोजगार ?बलिया 21 मार्च 2019 ।।


देश मे एक नौकरी थी जो मिलती थी आसानी से
देह ठीक हो , पांचवी पास हो ,यही योग्यता वाली थी ,
अब तो भैया बड़े बड़े सरताज बन गये चौकीदार ...अब कैसे बनूं..
पीएम बन गये सीएम बन गये , बन गये मंत्री सारे,
बचे खुचे सब नेता बन गये , मुंह देखते रह गये गांव के बेचारे ,
अब तो भैया आरक्षण दे दो , नही तो हम बन ना पाएंगे चौकीदार ..अब कैसे बनूं ..
बची खुची थी अपनी बेरोजगारी ,उस पर भी अब मारामारी,
एरोप्लेन, बड़ी कारो में, घूमने वालो पर भी अब तो  छायी बेरोजगारी,
भला बतला दो ,राह सुझा दो , गांव के नौजवानों को खबर भिजवा दो
चौकीदारी गयी !  बेरोजगारी गयी ! अब क्या करे मधुसूदन तैयारी ?
अब तो देश के युवाओं की एक ही पुकार
अब कैसे बनूं मैं चौकीदार , कैसे बनूं मैं बेरोजगार ...