Breaking News

बोले सीएम योगी- इस चुनाव में एसपी-बीएसपी-कांग्रेस को निपटा दिया जाएगा

बोले सीएम योगी- इस चुनाव में एसपी-बीएसपी-कांग्रेस को निपटा दिया जाएगा
ए कुमार


लखनऊ 17 मार्च 2019 ।।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक निजी चैनल के कार्यक्रम में कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि 2014 में नये भारत के लिए एक छटपटाहट थी. आज मोदी जी का नाम ही नहीं उनका काम भी हमारे साथ में हैं, पांच साल में जो भी काम हुआ उसकी उपलब्धि हमारे साथ हैं. समाज के हर तबके को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाईं गईं.

सीएम यागी ने कहा कि  हमारे लिए इस बार चुनाव आसान है, इस बार इन दोनों-तीनों (एसपी-बीएसपी-कांग्रेस) को निपटा दिया जाएगा. एसपी-बीएसपी के कारनामों को सभी जानते हैं. जिसे आप कठिन कहते हैं उसे हम आसान कहते हैं. इस बार इन तीनों को निपटा दिया जाएगा. 2014 में बीएसपी की जीरो सीटें आई थीं, अगर जीरो से किसी को गुणा करेंगे तो जीरो ही आएगा. अमेठी भी भाजपा जीतेगी और आजमगढ़ भी भाजपा जीतेगी.

उन्होंने कहा कि यूपी की पिछली सरकारों में प्रदेश के अंदर भ्रष्टाचार, गुंडाराज व्याप्त था. अब प्रदेश में विकास कार्य तेजी से हो रही है, एसपी-बीएसपी के कारनामों को पूरा देश जानता है. पहले प्रदेश में जाति और पैसे लेकर नियुक्तियां होती थी. सपा को बसपा को यूपी में तीन-तीन बार मौक़ा मिला लेकिन इन लोगों ने भ्रष्टाचार के नए-नए कीर्तिमान स्थापित किये.

सीएम योगी ने कहा कि पहले दुनिया में लोग हमें अच्छी नजर से नहीं देखते थे, आज लोग पूछते हैं कि अच्छा उस भारत से हो जहां मोदी प्रधानमंत्री हैं. आज मोदी एक ब्रांड बन चुका है. मोदी जी भारत को चिड़िया नहीं शेर बनाया है, 2014 में भारत दुनिया की 11वीं अर्थव्यवस्था थी आज 6वीं अर्थव्यवस्था है. भारत अगले पांच साल में टॉप थ्री में शामिल होगा.