बलिया कलेक्ट्रेट पर ग्राम प्रधानों ने मंत्री उपेंद्र तिवारी के खिलाफ किया बड़ा प्रदर्शन , उत्पीड़न करने का लगाया आरोप , डीएम को दिया पत्रक , मंत्री प्रतिनिधि भोला चौबे बोले सब मनगढ़ंत आरोप ,रविवार को बलिया आने पर मंत्री जी देंगे एक एक आरोप का जबाब
बलिया कलेक्ट्रेट पर ग्राम प्रधानों ने मंत्री उपेंद्र तिवारी के खिलाफ किया बड़ा प्रदर्शन , उत्पीड़न करने का लगाया आरोप , डीएम को दिया पत्रक
मंत्री प्रतिनिधि भोला चौबे बोले सब मनगढ़ंत आरोप ,रविवार को बलिया आने पर मंत्री जी देंगे एक एक आरोप का जबाब
बलिया 8 दिसम्बर 2018 ।। शुक्रवार को फेफना विधान सभा के गड़वार विकास खंड के प्रधानों ने क्षेत्रीय विधायक और मंत्री उपेंद्र तिवारी के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोलते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को पत्रक देकर मंत्री के उत्पीड़न से रक्षा करने की गुहार लगाई है । गड़वार ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष हृदयानंद सिंह के नेतृत्व में प्रधानों ने जबरदस्त नारेबाजी कर अपनी आवाज बुलंद किया । इन लोगो का आरोप है कि क्षेत्रीय मंत्री श्री तिवारी के इशारे पर ग्राम पंचायत जैसी स्वायत्तशासी संस्था को नकार कर मंत्री जी के कार्यकर्त्ता समानांतर ग्राम पंचायत चला रहे है । जन चौपाल में हम लोग ही दरी बिछाते है , कुर्सियां और टेंट अपने पैसों से लगाते है , उपस्थित जन समुदाय को नाश्ता पानी तक कराते है लेकिन उसी जनचौपाल में हम लोगो को मंच से चोर लुटेरा कहकर अपमानित मंत्री जी की उपस्थिति में किया जाता है । कहा कि गड़वार ब्लाक की कुल 68 ग्राम पंचायतों में से मात्र 5 पर भाजपा समर्थक प्रधान जीते है , बाकी सभी विरोधी दल के है , यह बात न तो मंत्री जी पचा पा रहे है , न ही भाजपा । यही कारण है कि सरकारी योजनाओं जैसे शौचालय , आवास , पेंशन आदि की सूची ग्राम पंचायतों से न लेकर सीधे भाजपा कार्यकर्त्ताओ से ली जा रही है जिससे गांवों में ग्राम पंचायतों के समानांतर ग्राम पंचायतें मंत्री जी संचालित कराकर हम लोगो को प्रताणित और अपमानित करने का काम कर रहे है । किसी की भी बिना ब्यानहल्फ़ी की शिकायत पर जांच शुरू कराकर हमको प्रताणित किया जा रहा है । कहा हम लोगो को शिकायतों से कोई परेशानी नही है जांच हो , पर हमारी मांग है कि बिना ब्यानहल्फ़ी वाली शिकायतों पर जांच न करायी जाय और जांच में शिकायत फर्जी पायी जाने पर सम्बंधित शिकायतकर्ता के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कराई जाए । वही सभी ग्राम प्रधान खंड विकास अधिकारी गड़वार के खिलाफ एक महिला ग्राम प्रधान की पैसे लेने की शिकायत को मनगढ़ंत साजिशन फर्जी बताया । कहा कि वर्तमान खंड विकास अधिकारी की ईमानदार पर शक करना ईमानदारों को हतोत्साहित करना होगा । जिलाधिकारी ने पत्रक लेकर आवश्यक कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है ।
वही मंत्री प्रतिनिधि भोला जी चौबे ने अपने बयान में कहा है कि ग्राम प्रधानों द्वारा मंत्री जी पर लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद है । जन चौपाल के माध्यम से जब जनता सार्वजनिक रूप से ग्राम प्रधानों के कुकृत्यों को उजागर कर बेनकाब कर रही है तो इन लोगो को कष्ट हो रहा है । जन चौपाल के माध्यम से ही किसी भी प्रकार की पेंशन , आवास , राशन कार्ड आदि को बनाने के आदेश से इन लोगो की कमाई की दुकान बंद हो रही है , इसी से ये लोग अनर्गल आरोप लगा रहे है । कहा कि कभी भी मंत्री जी ने यह नही कहा है कि बिना ब्यानहल्फ़ी के और झूठी शिकायते दर्ज कराई जाए । वैसे मंत्री जी आवश्यक कार्य से दिल्ली गये हुए है , रविवार को बलिया आने पर एक एक आरोपो का जबाब देंगे ।