देवरिया : पांच दिन से ताले में बंद भगवान शिव ,लोगो का फूटा गुस्सा ,महिलाओं ने किया डीएम आवास का घेराव
पांच दिन से ताले में बंद भगवान शिव ,लोगो का फूटा गुस्सा
महिलाओं ने किया डीएम आवास का घेराव कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 23 नवम्बर 2018 ।।पुरे देश में जहां एक तरफ आयोध्या में राम मंदिर बनवाने को लेकर कई कार्यक्रम हो रहे है और शिवसेना द्वारा अपने शिव सैनिकों को अयोध्या पहुंचने का फरमान दिया जा रहा है, वहीं देवरिया जनपद में भगवान भोलेनाथ का एक ऐसा मंदिर है जो जिलाधिकारी के आवास के पीछे है, जिसमे जिला प्रशासन ने पिछले पांच दिनों से ताला लगा कर पूजा पाठ बन्द करा रखा है | आज जिला प्रशासन ने जेसीबी मशीन लगवाकर मंदिर तोड़वाना शुरू कर दिया तो आसपास की महिलाओ और पुजारी ने इसका विरोध किया । विरोध को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर के पुजारी को जबरन कोतवाली उठा ले गई । यह सब होता देख सभी महिलाये जिलाधिकारी आवास पहुंच कर धरने पर बैठ गई ,जिसकी सूचना मिलते ही आनन फानन में सदर एसडीएम रामकेश यादव डीएम आवास पहुंचे और महिलाओ की काफी मनमनौवल किये और मंदिर न तोड़ने और ताल खोलवाने का आश्वासन के साथ ही मंदिर के पुजारी को छोड़ने का आश्वासन दिए तब महिलाओ ने अपना धरना वापस की और घर लौटी । महिलाओ का कहना था की जिला प्रशासन ने मंदिर में पिछले पांच दिनों से ताला लगा रखा है, साथ ही मंदिर को तोड़वाया जा रहा है और मना करने पर जबरन पुजारी जी को पुलिस पकड़ कर ले गयी है ।यह हम लोगो की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।
इस वावत जब सदर एसडीएम रामकेश ने बताया की मंदिर नहीं तोडा जा रहा है । मंदिर की सफाई हो रही है सुबह शाम पूजा हो रही है । पुजारी को छोड़ दिया जायेगा। आखिर सवाल अब ये उठता है कि मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है तो ताला क्यों बंद किया गया है ?और पुजारी को कोतवाली ले जाने की क्या आवश्यकता पड़ गयी थी जिसका जबाब देने से जिला प्रशासन कतराता रहा ।