Breaking News

हिसार हरियाणा : हिसार के "संत" रामपाल हत्या के मामले में दोषी करार

हिसार के "संत" रामपाल को  हत्या के मामले में दोषी करार दिया गया    

हिसार हरियाणा 11 अक्टूबर 2018 ।। 
  हरियाणा के हिसार की सेंट्रल जेल के अंदर जज डीआर चालिया ने स्वंयभू बाबा "संत" रामपाल को आज दोषी करार दिया।हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं बाबा रामपाल।

           बाबा रामपाल को हत्या के दो मामलो व आश्रम में हुई  हिंसा और साजिश रचने के मामले में दोषी करार दिया गया। जेल नंबर एक में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जज ने की सुनवाई।जेल नंबर दो में बंद है रामपाल। 2014 में हिसार के वरबाला स्थित सतलोक आश्रम में हुई हिंसा में 6 महिलाओं व एक बच्चे की मृत्यु हो गई थी।हिसार में धारा 144 लागू कर पूरे शहर को छावनी में तब्दील करने के साथ ही रामपाल के समर्थकों के हिसार आने पर रोक लगा दी गयी।रेवाड़ी से हिसार आने वाली ट्रेने भी आज रोकी गयीं हैं।
   रामपाल हरियाणा सरकार में जूनियर इंजीनियर था, उसने नौकरी के दौरान ही अपने को "संत" घोषित कर "बाबागिरी" शुरू कर दी थी। वर्ष 2000 में सरकार के दबाव के बाद रामपाल ने दिया था नौकरी से इस्तीफा।