Breaking News

मथुरा से बड़ी खबर : एडीजे के स्टेनो की बेरहमी से हत्या, हत्यारों ने गुप्तांग काटा, नाखून भी निकाले

बड़ी खबर :

एडीजे के स्टेनो की बेरहमी से हत्या, हत्यारों ने गुप्तांग काटा, नाखून भी निकाले
अमित कुमार की रिपोर्ट

मथुरा 18 अक्टूबर 2018 ।।
मथुरा जिले में हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई है। थाना नौहझील के गांव चांदपुर खुर्द में गुरुवार को एडीजे के स्टेनो की बेहरमी से हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसके सगे भाइयों पर लगा है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आरोपियों ने फायरिंग कर दी। बमुश्किल पुलिस ने घर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा है। वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार हैं।

गांव चांदपुर खुर्द का रहने वाला युवक सीतापुर जिले में एडीजे का स्टेनो था। गुरुवार सुबह जब वो शौच को जा रहा था, तभी उसके भाई उठा ले गए। घर में बंद कर भाइयों ने उसकी बेरमही से हत्या कर दी।

आरोपियों ने मृतक की अंगुलियों से नाखून खींच लिए। उसका गुप्तांग भी काट डाला। हत्या की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस पर फायरिंग करते हुए आरोपी फरार हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जांच में जुट गई है।