Breaking News

लखनऊ : पुरानी पेंशन बहाली की मांग से घबराई सरकार डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बुलाई ,आपात बैठक

*Lucknow*


पुरानी पेंशन बहाली की मांग से घबराई सरकार


डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बुलाई   आपात बैठक
अमित कुमार की रिपोर्ट


लखनऊ 8 अक्टूबर 2018 ।।

सीएम के हुक्म पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बैठक

चीफ सेकेट्री  अनूप चन्द्र पांडेय बैठक में  पहुँचे


अपर मुख्य सचिव नियुक्ति मुकुल सिंघल बैठक में शामिल


डीएम लखनऊ कौशन राज शर्मा भी बैठक में शामिल


वित्त विभाग के अफ़सर भी बैठक में बुलाये गये


विधान भवन, वित्त विभाग में शुरू हुई आपात बैठक


आंदोलन कर्मचारी नेताओ को भी बुलाया गया


पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर अड़े है कर्मचारी नेता