Breaking News

संभल : पिस्टल ने दिया धोखा तो दरोगा ने मुंह से ही किया एनकाउंटर

बड़ी खबर

पिस्टल ने दिया धोखा तो दरोगा ने मुंह से ही किया एनकाउंटर
अमित कुमार की रिपोर्ट

संभल 14 अक्टूबर 2018 ।।यूपी के संभल जिले में एनकाउंटर के दौरान बदमासो की घेराबंदी करने वाली पुलिस के हथियार जवाब दे गए जैसे ही बदमासो पे फायर करने की नौबत आई दरोगा जी की पिस्टल ने फायर नही किया गनीमत रही कि घेरेबंदी एनकाउंटर के दौरान बदमासो की तरफ से फायर नही हुआ।घबराए दरोगा जी ने पिस्टल की जगह मुँह से ही ठाय ठाय की आवाज़ निकालनी शुरू कर दी।आखिरकार दूसरे पुलिसकर्मी के हथियार से 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली मार कर उसे गिरफ्तार किया गया।

दरोगा के मुंह से एनकाउंटर करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग बचाव की मुद्रा में आ गया है।संभल के एसपी जमुना प्रसाद का कहना है पिस्टल अटक गई थी उन्होंने बताया ये हथियार सोफीस्टिकेडेट होते है कभी कभी फायर करने से रुक जाते है कुछ देर बाद चल जाती है।

जानकारी के अनुसार घटना संभल जिले के असमैली थाने की है पुलिस शुक्रवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वाहनों की चेकिंग कर रही थी इस दौरान दो ब्यक्ति बाइक पे सवार हो के आये पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन वो पुलिस बैरियर तोड़ के भागने लगे पुलिस के पीछा करने पे वो गन्ने के खेत मे छुप गए मौके पे पहुची पुलिस ने घेरेबंदी करना शुरू कर दिया।
घेरेबंदी के दौरान खेत के एक तरफ दरोगा मनोज कुमार और कॉन्स्टेबल बलराम ने मोर्चा सम्हाल लिया जैसे ही बदमासो पे।फायरिंग करने की नौबत आई दरोगा मनोज कुमार की पिस्टल धोखा दे गई बकौल पुलिस सामने से पुलिस फायरिंग कर रहे थे जिससे सिपाही और दरोगा घबरा गए इसी दौरान दरोगा मनोज कुमार ने हौसले से काम लिया और मुँह से ही ठाय ठाय कि आवाज़ निकालनी शुरू कर दिए मारो मारो और ठाय ठाय कहते हुए दरोगा और सिपाही आगे बढ़ते गए इसी दौरान पुलिस की दूसरी टीम ने फायर कर दिया जिससे एक बदमास रुखसाद के पैर में गोली लगी जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा पकड़े गए रुख़साद पर 25 हजार का इनाम था और उसके खिलाफ 15 से ज्यादा मामले दर्ज है।
देखिये वीडियो (साभार )------