Breaking News

गोरखपुर : 6 माह पूर्व हुई युवक की हत्या का खुलासा ,सास ने प्रेमी से करायी थी हत्या , बेटा बेटी भी साजिश में शामिल

अमित कुमार की रिपोर्ट

 गोरखपुर 3 अक्टूबर 2018 ।। SSP द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत SP नॉर्थ के पर्वेक्षण में CO कैम्पियरगंज के नेतृत्व में पीपीगंज पुलिस को 6 माह पूर्व  एक व्यक्ति की हत्या कर आत्महत्या का स्वस्र्प दे कर दिग्भ्रमित करने वाले हत्यारो को चिन्हित कर एक को गिरफ्तार कर हत्याकांड के अनावरण में सफलता हासिल हुई है । बता दे कि Sp नार्थ और Co कैम्पियरगंज ने मामले की जांच कर और पीएम रिपोर्ट के आधार पर  खुलासा किया था कि यह आत्महत्या नही हत्या थी ।यह बातें आज पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी नार्थ ने बताते हुए कहा कि मृतक की सास ने ही योजना बना अपने प्रेमी  से दामाद की हत्या करायी थी । उसके बेटे और बेटी भी मां की इस साजिश में शामिल थे । 1 को किया गिरफ्तार कर लिया गया है शेष 4 अभियुक्त अभी फरार है ।
पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरी रोहित सिंह सजवान और क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज रोहन पी०बोत्रे ने बताया कि विगत 6 महीने पहले सोहित निषाद नाम के युवक की पेड़ से लटकती लाश मिली थी।इसके बाद जब शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो उसमे हत्या की बात सामने आई इसके बाद पुलिस टीम घटना के अनावरण में लग लगी थी।जिसमे पुलिस को सफलता मिली और हत्यारे अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया।इस प्रेसवार्ता के समय Sp  नार्थ के साथ CO कैम्पियरगंज भी मौजूद थे।