गोरखपुर : वोडाफोन कर्मियों ने ही रची थी पैसे हड़पने के लिये फर्जी डकैती की साजिश
*गोरखपुर ब्रेकिंग*
वोडाफोन कर्मियों ने ही रची थी पैसे हड़पने के लिये फर्जी डकैती की कहानी
अमित कुमार की तिवारी
गोरखपुर 22 सितम्बर 2018 ।।
कोतवाली थाना अंतर्गत वोडाफोन पर 20/9/18 को साढे सात लाख रुपये
की हुए लूट का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि इस लूट कांड में वोडाफोन( अग्रसेन तिराहा) की स्टोर मैनेजर मयूरी शर्मा अपने वोडाफोन स्टाफ शशांक गुप्ता व् दो अन्य दोस्तों के साथ झूठी घटना का पुलिस को सूचना देकर रुपए हड़पने के फिराक में चारों थे जिसे पुलिस सत्यता की जांच कर गैंग लीडर मयूरी शर्मा सहित तीन अन्य को स्वाट टीम प्रभारी व कैन्ट प्रभारी की संयुक्त टीम ने तत्परता दिखाते हुए 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अलावा पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी कोतवाली वीके सिंह मौजूद थे
वोडाफोन कर्मियों ने ही रची थी पैसे हड़पने के लिये फर्जी डकैती की कहानी
अमित कुमार की तिवारी
गोरखपुर 22 सितम्बर 2018 ।।
कोतवाली थाना अंतर्गत वोडाफोन पर 20/9/18 को साढे सात लाख रुपये
की हुए लूट का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि इस लूट कांड में वोडाफोन( अग्रसेन तिराहा) की स्टोर मैनेजर मयूरी शर्मा अपने वोडाफोन स्टाफ शशांक गुप्ता व् दो अन्य दोस्तों के साथ झूठी घटना का पुलिस को सूचना देकर रुपए हड़पने के फिराक में चारों थे जिसे पुलिस सत्यता की जांच कर गैंग लीडर मयूरी शर्मा सहित तीन अन्य को स्वाट टीम प्रभारी व कैन्ट प्रभारी की संयुक्त टीम ने तत्परता दिखाते हुए 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अलावा पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी कोतवाली वीके सिंह मौजूद थे