गोरखपुर : मेडिकल कालेज में सीएम योगी के कार्यक्रम के चलते रास्तो का हुआ डाइवर्जन
मेडिकल कालेज में सीएम योगी के कार्यक्रम के चलते रास्तो का हुआ डाइवर्जन
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 22 सितम्बर 2018 ।।
मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के जनपद गोरखपुर में दिनांक 23.09.2018 को समय 12ः00 बजे बीआरडी मेडिकल कालेज मे कार्यक्रम/प्रस्थान के अवसर पर आम लोगो के आवागमन के दृष्टिगत महानगर क्षेत्र में समुचित यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु निम्नानुसार वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था रहेगी।
1-जे0पी0 अस्पताल मार्ग एवं झूले लाल मंदिर की तरफ से कोई भी वाहन फ्लीट के आगमन एंव प्रस्थान के समय गोरखनाथ मंदिर की तरफ नही जायेगा,
2-जगेसर पासी तिराहा एवं रसुलपुर तिराहा की तरफ से कोई भी वाहन गोरखनाथ मंदिर की तरफ फ्लीट के आगमन एंव प्रस्थान के समय नही जायेगा।
3-मोहरीपुर चौराहे से बरगदवा की तरफ फ्लीट के आगमन एंव प्रस्थान के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।
4-खजान्ची चैराहा से फर्टिलाइजर रोड की तरफ फ्लीट के आगमन एंव प्रस्थान के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।
5-खजान्ची चैराहा से बी0आर मेडिकल कालेज रोड पर फ्लीट के आगमन एंव प्रस्थान के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।
6-बरगदवा तिराहा एवं कौड़ियहवा तिराहा की तरफ से कोई भी वाहन गोरखनाथ मंदिर की तरफ नही जायेगा। वे वाहन बरगदवा तिराहा से फर्टिलाइजर, खजान्ची, पादरी बाजार कौवा बाग, मोहद्दीपुर होते हुये अपने गन्तव्य को आयेगे एवं जायेगे।
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 22 सितम्बर 2018 ।।
मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के जनपद गोरखपुर में दिनांक 23.09.2018 को समय 12ः00 बजे बीआरडी मेडिकल कालेज मे कार्यक्रम/प्रस्थान के अवसर पर आम लोगो के आवागमन के दृष्टिगत महानगर क्षेत्र में समुचित यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु निम्नानुसार वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था रहेगी।
1-जे0पी0 अस्पताल मार्ग एवं झूले लाल मंदिर की तरफ से कोई भी वाहन फ्लीट के आगमन एंव प्रस्थान के समय गोरखनाथ मंदिर की तरफ नही जायेगा,
2-जगेसर पासी तिराहा एवं रसुलपुर तिराहा की तरफ से कोई भी वाहन गोरखनाथ मंदिर की तरफ फ्लीट के आगमन एंव प्रस्थान के समय नही जायेगा।
3-मोहरीपुर चौराहे से बरगदवा की तरफ फ्लीट के आगमन एंव प्रस्थान के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।
4-खजान्ची चैराहा से फर्टिलाइजर रोड की तरफ फ्लीट के आगमन एंव प्रस्थान के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।
5-खजान्ची चैराहा से बी0आर मेडिकल कालेज रोड पर फ्लीट के आगमन एंव प्रस्थान के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।
6-बरगदवा तिराहा एवं कौड़ियहवा तिराहा की तरफ से कोई भी वाहन गोरखनाथ मंदिर की तरफ नही जायेगा। वे वाहन बरगदवा तिराहा से फर्टिलाइजर, खजान्ची, पादरी बाजार कौवा बाग, मोहद्दीपुर होते हुये अपने गन्तव्य को आयेगे एवं जायेगे।