गोला गोरखपुर : मोबाइल की दुकान मे चोरी
मोबाइल की दुकान मे चोरी
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोला गोरखपुर 7 सितंबर 2018 ।।
गोला थाना क्षेत्र के कौड़ीराम मार्ग पर स्थित उपनगर गोला निवासी नीरज जायसवाल की मां तारा मोबाइल सेन्टर की दुकान है।प्रति दिन की तरह गुरूवार रात को नीरज दुकान बंद करके घर चले गए। देर रात तीन चोर दुकान के सटर का ताला तोड़कर अन्दर घुस गये।चोरों को दुकान में घुसता देख सामने के दुकानदार अंजीत जायसवाल ने देख लिया और किसी तरह हिम्मत जुटाकर बाहर से शटर बंद कर दिया एक चोर तो अंदर बंद हो गया लेकिन बाहर खडे निगरानी कर रहे दो चोर फरार हो गये।अगल बगल के दुकानदारों ने 100 नं पुलिस को सूचना दिया।सूचना पर पहुची पुलिस ने शटर खोला तो एक चोर पकडा गया और उसे थाने लायी।पूछताछ मे पता चला कि पकडा गया चोर इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेवरी के चिकनिया निवासी दीपक मौर्य है।पुलिस फरार चोरो की तलाश कर रही है।