Breaking News

मिर्जापुर : मटकी फोड़ लीला में झलका श्री कृष्ण भक्ति का भाव , हजारो दर्शको के बीच कान्हाओ की टोलियो ने दिखाये करतब

गांव में उमड़ा भक्ति का सैलाब     

मटकी  फोड़ लीला में झलका श्री कृष्ण भक्ति का भाव 





मनीष कुमार पांडेय की रिपोर्ट
मिर्जापुर 3 सितम्बर 2018 ।।  जिले के कछवा थाना क्षेत्र के  गांव में सामाजिक संस्था लोक चेतना के तत्वाधान में  गांव के पोखरे के पास झमाझम बारिश के बीच  क्षेत्र में जमीं से आसमान के बीच लगभग 60 फिट उचाई पर मटकी में दही बांध एक दूसरे  के सहयोग की सीढ़ी बनाई और उसके सहारे हांड़ी को फोड़ कर श्री कृष्ण के  माखन चोरी बाल लीला को जीवन्त किया। इस मनोहारी दृश्य को देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर इस लीला का आनंद लिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक चेतना के अध्यक्ष बीजेपी नेता थे। इस अवसर पर सुभाष यादव अनिल यादव सतीश उपाध्याय विशाल राय राजू यादव नारद गोंड छांगुर  कैलाश विजय  छोटे   भरथरी यादव आदि लोग शामिल थे ।