Breaking News

गोरखपुर : कृष्णमय हुआ सृजन,धूमधाम से मनी जन्माष्टमी




कृष्णमय हुआ सृजन,धूमधाम से मना जन्माष्टमी*
      अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 1 सितम्बर 2018 ।। सं

स्कृति पब्लिक स्कूल सृजन मिर्जापुर, गोरखपुर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण के विविध मुद्राओं व लीलाओं की झांकी निकालकर मनाया। विद्यालय के प्रबंधक अजय जायसवाल एंव प्रधानाचार्या प्रीति पाण्डेय ने भगवान श्रीकृष्ण की आरती कर उनके प्रिय मिष्ठान माखन मिश्री का भोग लगाकर कार्यक्रम की शुभारम्भ की। प्रबंधक अजय जायसवाल ने अपने संबोधन में भगवान श्रीकृष्ण के महिमा का वर्णन करते हुए उनके उपदेशों का जीवन मे महत्व को बताया। कार्यक्रम में विद्यालय के सृष्टि त्रिपाठी,उन्नति जायसवाल,राधिका, सागरिका जायसवाल, चंदन अग्रहरि,प्रियांक मद्धेशिया, आकृति अग्रहरि ,आरव निगम, मोहम्मद आजाद, पंखुड़ी,आत्मन शर्मा, समृद्धि आदि बच्चों ने श्री कृष्ण के जन्मोत्सव व बाल लीलाओं का नाट्य मंचन कर मनमोहक प्रस्तुति की। बच्चों ने फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन में  ड्रेस में माध्यम से महापुरुषो का जीवंत रूप प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कविता जायसवाल,प्रीति जायसवाल,मनीष शर्मा, क्षमा,अंकित गुप्ता, दीपशिखा,दीपा कसौधन,दीक्षा,श्वेता शाही, इंशा मोइन, दीपक कसौधन, दीप शिखा गुप्ता, इमरोजिया खान, सुफिया अंसारी,प्रियांशी गुप्ता, जूही गुप्ता, क्षमा अग्रहरि, अंकिता गुप्ता,आयशा समरीन, स्वेता शाही व बच्चें उपस्थित रहे।