सिकंदरपुर बलिया : वृद्ध किसान को खेत मे जहरीले जन्तु के काटने से मौत
सिकंदरपुर बलिया 11 सितंबर 2018 ।। खेत में सोहाई करने गए व्यक्ति की जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई। थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ला निवासी इंद्रदेव चौधरी (80) सोमवार की सुबह अपने खेत में सोहाई के लिए गए हुए थे कि किसी जहरीले जंतु ने उनके पैर में काट लिया। थोड़ी देर बाद जब उनकी हालत खराब होने लगी तो परिवार वाले उन्हें घर ले आए। आने पर उन्होंने बताया कि उनके पैर में कुछ काटा है। जिसपर परिजन उनको इलाज हेतु अस्पताल ले गए जहां से स्थिति ठीक नहीं होने पर उन्हें इलाज हेतु मऊ ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की सूचना जैसे ही परिजनों तक पहुंची परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे।