Breaking News

गोरखपुर : 10-10 हजार के दो इनामियो ने कोर्ट में किया समर्पण

10 - 10 हज़ार के दो इनामी अपराधियों ने विशिष्ट न्यायालय गैंगेटर एक्ट में किया आत्मसमर्पण

गोरखपुर 11 सितम्बर 2018 ।। विभिन्न मामलों में वांछित सूरज जायसवाल पुत्र गोरख जायसवाल, निवासी चिउटहा
थाना चिलुआताल गोरखपुर व दुर्गेश्वर नंद पासवान पुत्र स्वर्गीय मोहित लाल निवासी चिउटहा थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।
इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वार प्रत्येक पर ₹10000 का इनाम भी घोषित किया गया इसके बाद इन अपराधियों की शाहपुर, गोरखनाथ व चिलुआताल थानों की संयुक्त टीम से सरगर्मी से तलाश शुरू कर दिया। पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश और तलाश से डर कर दोनो अपराधियों ने विशिष्ट न्यायालय गैंगस्टर एक्ट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।