Breaking News

गोरखपुर :सर्प दंश से आठ वर्षीय बच्ची की हुई मौत,बिना पीएम लौटा दिया शव



सर्प दंश से आठ वर्षीय बच्ची की हुई मौत,बिना पीएम लौटा दिया शव
खजनी गोरखपुर 10 सितम्बर 2018 ।।
     खजनी थाना क्षेत्र के भिटनी निवासी गुरुचरन की आठ बर्षीय पुत्री नव्या की आज भोर मे सर्पदंश से हुई मौत मेडिकल कालेज मे चिकित्सको ने मृत घोषित किया।उत्तर प्रदेश सरकार ने नया फरमान  जारी किया है सर्प दंश दैविक आपदा में लाया गया ,  सर्प डँस से मृयु होने की दशा  में सरकार द्वारा सहायता दी जाएगी , लेकिन मेडिकल कालेज में सर्प डंस से मौत होने के बावजूद बिना पोस्टमार्टम में बच्ची की लाश वापस कर दी गयी  ।