Breaking News

गोरखपुर : सीओ बांसगांव की तेजी से झपट्टामार उच्चको को पुलिस ने दबोचा , मोबाइल मिलने पर युवक ने कहा थैंक यू सर



बाँसगांव क्षेत्राधिकारी ने दिखाई तेज़ी ,कौड़ीराम पुलिस ने  बहादुरी दिखाकर पकड़ा मोबाईल चोरों को...

--मोबाइल पाकर युवक बोला 'थैंक्यू सर'...
अमित कुमार की रिपोर्ट
कौड़ीराम गोरखपुर 2 सितम्बर 2018 ।।अविनाश मौर्या अपने पिता के संग  कौड़ीराम में किराए के मकान पर  रहकर पढ़ाई करता है । रविवार की शाम तक़रीबन 8 बजे कौड़ीराम क्षेत्र के अंतर्गत एक बिना नम्बर वाली बाइक पर दो सवार आये और अविनाश को मोबाइल पर बात करते हुए देख उसके निकट पहुँच उसका लेनेवो का मोबाइल छीन कर भागने लगे  । बदहवासी में युवक के द्वारा अन्य मोबाईल से 100 नम्बर को सूचना दी गई जिसकी सूचना क्षेत्राधिकारी बाँसगांव वीपी सिंह को भी होती है वो आनन फ़ानन में कौड़ीराम चौकी पहुँचते हैं
और उनके द्वारा मातहतों को मोबाईल लुटेरों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया जाता है ।

चौकी इंचार्ज प्रविंद राय ,दरोगा डॉ महेंद्र व दरोगा अभय ,कृतिराम ,अवधेश द्वारा ज़बरदस्त फील्डिंग लगाई गई जिसकी बदौलत भागते बाइक सवारों को धर दबोचा गया तथा उनकी निशानदेही पर युवक का मोबाइल भी बरामद हो गया ।
युवक द्वारा पुलिस महकमे को धन्यवाद कहा गया और पकड़े गये युवकों पर बाँसगांव कोतवाली में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।