Breaking News

बलिया : घर में मिला 110-110 बोरी सरकारी गेहूं-चावल, दर्ज होगा मुकदमा

घर में मिला 110-110 बोरी सरकारी गेहूं-चावल, दर्ज होगा मुकदमा



भलुही गांव में प्रशासन की छापेमारी, एक आरोपी फरार

बलिया 2 सितम्बर 2018 : सुखपुरा थाना क्षेत्र के भलुही गांव में एक घर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का 110 बोरी गेहूं और इतनी ही बोरी चावल मिला । सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने ततपरता दिखाते हुए छापेमारी कर इस सरकारी राशन को जब्त कर लिया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। तीन सदस्यीय टीम इसकी जांच कर रही है। वहीं इस कालाबाजारी से जुड़े मामले में एक आरोपी फरार है।
शनिवार की रात सूचना मिली कि भलुही गांव में दिनेश सिंह पुत्र बृजभूषण सिंह के घर सरकारी पीडीएस का राशन रखा गया है। अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल के निर्देश पर एसडीएम सदर ने रात को ही गांव में जाकर उस कमरे को सील करा दिया जिसमें राशन रखा था। अगले दिन रविवार को एक टीम ने इसकी जांच की तो 110 बोरी गेहूं और 110 बोरी चावल मिला। यह पीडीएस का सरकारी राशन था। पूछताछ के दौरान दिनेश सिंह ने बताया कि रामचंद्र चौहान ने घर को किराए पर लिया है। उधर, रामचंद्र चौहान फरार बताया जा रहा है। इसकी जांच सप्लाई इंस्पेक्टर दुर्गानंद यादव व संजीव कुमार तथा सदर तहसील के नायब तहसीलदार घनश्याम तिवारी कर रहे हैं। मामले में प्रशासन कड़ा रुख अख्तियार करने के मूड में है। दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। इस मामले में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि सरकारी राशन को जप्त कर लिया गया है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।