Breaking News

गोरखपुर : सहजनवा तहसील में जलवायु परिवर्तन ,आपदा प्रबंधन के लिये हुई बैठक



सहजनवा तहसील में जलवायु परिवर्तन ,आपदा प्रबंधन के लिये हुई बैठक



अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 29 अगस्त 2018 ।।
सहजनवा तहसील परिसर में मंगलवार को जलवायु आपदा हेतु गौतम गुप्ता के नेतृत्व में यूनिसेफ के सपोर्ट से बाढ़ खंड के अलावा जलवायु आपदा से कैसे निपटा जाए अधिकारियों के समक्ष इस बारे में चर्चा हुई, चर्चा के दौरान बताया गया कि पूरे उत्तर प्रदेश में गोरखपुर पहला ऐसा जिला है जो जलवायु से निपटने के लिए यूनिसेफ ने सपोर्ट किया है, जिसमें पूरे गोरखपुर जिले में 460 किलोमीटर लंबा बंधा है व 66 बंधे है।
सहजनवा तहसील के अंतर्गत 10 बाढ़ चौकियां है, 10 राहत केंद्र है, 6 राहत सिविल केंद्र है।
जिसमे मौके पर NDRF अधिकारी डीपी चंद्रा, तहसीलदार लालजी सिंह, BDO सहजनवा ज्ञानेन्द्र सिंह, BDO पिपरौली, SN सिंह मौसम विभाग अधिकारी, चौकी इंचार्ज घघसरा व NDRF की टीम सहित तहसील के लेखपाल व सक्षम सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।