गोरखपुर : सहजनवा पुलिस ने पकड़े कार सहित अवैध अंग्रेजी शराब और तस्कर
गोरखपुर सहजनवा ब्रेकिंग
सहजनवा पुलिस ने
मुखबीर की सूचना पर दबोचे कार में सवार तस्कर सहित अवैध अंग्रेजी शराब
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 26 अगस्त 2018 ।।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर शलभ माथुर के कुशल निर्देशन में चेकिंग अभियान के तहत सहजनवा इंस्पेक्टर अजय सिंह मय हमराही के साथ चेंकिंग कर रहे थे, तभी मुखबीर की सूचना मिली सफेद कलर की कार खलीलाबाद की ओर से आ रही है ,जो संदिग्ध लग रही है , सूचना मिलते ही सहजनवां पुलिस टीम सहित लग गयी ,कार को रोकने का प्रयास किये ,तब तक भागने के फिराक में लग गए, पुलिस पीछा कर दौड़ा कर दबोच लिया , जिसमे अवैध अंग्रेजी शराब पायी गयी ।
सहजनवा पुलिस ने
मुखबीर की सूचना पर दबोचे कार में सवार तस्कर सहित अवैध अंग्रेजी शराब
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 26 अगस्त 2018 ।।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर शलभ माथुर के कुशल निर्देशन में चेकिंग अभियान के तहत सहजनवा इंस्पेक्टर अजय सिंह मय हमराही के साथ चेंकिंग कर रहे थे, तभी मुखबीर की सूचना मिली सफेद कलर की कार खलीलाबाद की ओर से आ रही है ,जो संदिग्ध लग रही है , सूचना मिलते ही सहजनवां पुलिस टीम सहित लग गयी ,कार को रोकने का प्रयास किये ,तब तक भागने के फिराक में लग गए, पुलिस पीछा कर दौड़ा कर दबोच लिया , जिसमे अवैध अंग्रेजी शराब पायी गयी ।