Breaking News

देवरिया : भाजपा नेता उमाशंकर राय हत्याकांड का हुआ खुलासा दो अभियुक्त गिरफ्तार


कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 29 अगस्त 2018 ।। पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली बीते 21 अगस्त को लाठी डण्डे से पीटकर भाजपा नेता उमाशंकर राय की हत्या के मामले में पुलिस नें नामजद दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें की बीते 21 अगस्त को बनकटा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम छितौनी में आपसी रंजिश में  भाजपा नेता उमाशंकर राय की उनके गांव के ही कुछ लोगों नें पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना का खुलासा करते हुए देवरिया पुलिस अधीक्षक एनं कोलांची ने बताया की थाना बनकटा पुलिस द्वारा हत्या के दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार कर लिया गया है जल्द ही अन्य चार नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा दोनों युवकों को भड़सर चौराहे पर उमाशंकर राय निवासी-छितौनी थाना-बनकटा जनपद-देवरिया को मार-पीट कर (लाठी-डन्डें से) गाॅव के ही कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी ।
जिस संबंध में मृतक उमाशंकर राय की पुत्री  के ताहरीर पर 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था वही पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक येन कोलांची ने शीघ्र गिरफ्तारी लिए दो टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों को निर्देशित किया गया था  कि मुखबिर कि सूचना पर टीम अकटही बाजार शिव मन्दिर के पास से दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार करने वाली टीम को  उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक  द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। गिरफ्तार करने वाली टीम मे उ0नि0 देवेन्द्र सिंह यादव थानाध्यक्ष बनकटा ,उ0नि0  सन्तोष सिंह प्रभारी स्वाट टीम/सर्विलांस सेल ,उ0नि0 श्री रामप्रताप यादव थाना-बनकटा ,आरक्षी राहुल सिंह सर्विलांस सेल जनपद,आरक्षी सुधीर मिश्रा सर्विलांस ,
आरक्षी राहुल वर्मा थाना बनकटा ,आरक्षी उपेन्द्र वर्मा ,आरक्षी मनोज गोंड़ थाना बनकटा रहे।