Breaking News

लखनऊ : खेलकूद मंत्री से मिलकर पिपराइच विधायक ने की मिनी स्टेडियम की मांग

खेलकूद मंत्री से मिलकर पिपराइच विधायक ने की मिनी स्टेडियम की मांग 


अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 28 अगस्त 2018 ।।

 पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र पाल सिंह ने माननीय  मंत्री  खेलकूद चेतन चौहान   से मिलकर क्षेत्र के युवाओं के खेल प्रतिभा को दृष्टिगत रखते हुए एक मिनी स्टेडियम स्थापित करने के संदर्भ में वार्ता ।किया  ।
 पिपराइच विधायक  ने  माननीय मंत्री  से क्षेत्र में स्टेडियम की स्थापना करने की माग किया उन्होंने  मंत्री को बताया  कि पिपराइच क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है गांव के युवा छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पाता है, स्टेडियम की स्थापना हो जाने से क्षेत्र , जिला ,प्रदेश के साथ अपने देश का नाम  रोशन करगे मंत्री ने  आश्वस्त किए स्टेडियम खुलेगा ,

इसकी प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा

विधायक के साथ विधायक प्रतिनिधि अरविंद सिंह ,रमेश सिंह उपस्थित थे।