गोरखपुर : साइकिल सवार को बचाने में पलटी स्कूल बस
साईकिल सवार को बचाने में पलटी स्कूल बस
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 27 अगस्त 2018 ।। आज उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब मानीराम के स्टेपिंग स्टोन स्कूल की बस नम्बर UP 53DT 2480 एक खेत मे पलट गई। बस गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाना के अन्तर्गत ग्राम सभा बारहपटी के पंचायत भवन के निकट पलटी । बस चालक जोगेन्द्र के अनुसार बस बच्चों को उनके घर पर छोड़कर वापस जा रही थी कि रास्ते मे एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे अपना संतुलन खो बैठा और बस सड़क पर पलट गई । बस चालक और और उसके सहयोगी ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचायी । इस घटना में किसी को भी किसी प्रकार का कोई नुकसान नही हुआ। खबर लिखे जाने तक स्थानीय लोगो की मदद से बस को निकालने का प्रयास किया जा रहा था।