आजमगढ़ में बोले सीएम - समाजवाद का नहीं, जनता का है पूर्वांचल एक्सप्रेस वे

- आजमगढ़ 14 जुलाई 2018 ।।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह के गढ़ आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया. इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह एक्सप्रेस वे ना तो समाजवाद का और ना ही कांग्रेस का है. यह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जनता का है. सीएम योगी ने कहा कि इस एक्सप्रेस वे को अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी समेत कई जिलों को जोड़ा जाएगा ।
योगी ने कहा कि यह एक्सप्रेस वे पूर्वांचल की लाइफलाइन बनेगा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने जातिवाद को बढ़ावा दिया है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे शिलान्यास कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को मोदी जी का नेतृत्व मिलने के बाद लोगों को सुरक्षा, समृद्धि और विकास का विश्वास मिला है. योगी ने कहा कि आज हम लोग 11836 करोड़ रुपये में इस एक्सप्रेस वे का निर्माण करने जा रहे हैं. इस एक्सप्रेस वे को हम अयोध्या, गोरखपुर और प्रयागराज के साथ भी जोड़ने का काम कर रहे है ।वहीं, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां पूर्वांचल की भाग्य रेखा खींचने आए हैं. इससे पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने आजमगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व की सरकारों पर जोरदार हमला किया. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी था. पीएम मोदी को सुनने के लिए दूरदराज से लोग यहां जमा हुए थे. चारों तरफ हर हर मोदी और योगी-योगी के नारे गूंजते रहे.
योगी ने कहा कि यह एक्सप्रेस वे पूर्वांचल की लाइफलाइन बनेगा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने जातिवाद को बढ़ावा दिया है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे शिलान्यास कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को मोदी जी का नेतृत्व मिलने के बाद लोगों को सुरक्षा, समृद्धि और विकास का विश्वास मिला है. योगी ने कहा कि आज हम लोग 11836 करोड़ रुपये में इस एक्सप्रेस वे का निर्माण करने जा रहे हैं. इस एक्सप्रेस वे को हम अयोध्या, गोरखपुर और प्रयागराज के साथ भी जोड़ने का काम कर रहे है ।वहीं, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां पूर्वांचल की भाग्य रेखा खींचने आए हैं. इससे पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने आजमगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व की सरकारों पर जोरदार हमला किया. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी था. पीएम मोदी को सुनने के लिए दूरदराज से लोग यहां जमा हुए थे. चारों तरफ हर हर मोदी और योगी-योगी के नारे गूंजते रहे.
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी बोलकर कर की. उन्होंने उपस्थित जनसभा का अभिवादन भोजपुरी में किया. उन्होंने कहा कि अपने निर्माण के पूरा होने के बाद यह सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा. इससे न केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश बल्कि पूर्वी भारत में भी विकास का नया अध्याय आरंभ करेगा ।
आजमगढ़ में बोले सीएम - समाजवाद का नहीं, जनता का है पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
 
        Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
        on 
        
July 14, 2018
 
        Rating: 5
 
        Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
        on 
        
July 14, 2018
 
        Rating: 5

