Home
/
Unlabelled
/
कांग्रेस की वर्किंग कमेटी घोषित , दिग्विजय कमलनाथ जैसे कई नेताओं को नही मिली जगह
कांग्रेस की वर्किंग कमेटी घोषित , दिग्विजय कमलनाथ जैसे कई नेताओं को नही मिली जगह

- नईदिल्ली 17 जुलाई 2018 ।।
कांग्रेस पार्टी ने अपनी वर्किंग कमेटी के सदस्यों के नामों का ऐलान किया है । इस नई कमेटी में पार्टी के कई बड़े चेहरों को पदमुक्त कर दिया गया है । इस बार वर्किंग कमेटी में बड़बोले दिग्विजय सिंह और कमल नाथ जैसे पुराने दिग्गज नेताओं को बाहर कर 12 नये चेहरों को जगह मिली है । नई वर्किंग कमेटी में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने युवाओं को मौका दिया है । कांग्रेस वर्किंग कमेटी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी जगह दी गई है ।
इस बार 23 सदस्यीय वर्किंग कमेटी में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मोतीलाल वोरा, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खडगे, एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, सिद्धारमैया, ओमान चांडी, तरुण गोगोई, आनंद शर्मा, हरीश रावत, कुमारी शैलजा, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, के सी वेणुगोपाल, दीपक बबेरिया, तमरध्वज साहू, रघुवीर मीणा, गैखंगम और अशोक गहलोत को जगह दी गई है ।
वर्किंग कमेटी के स्थाई आमंत्रित सदस्यों में आर सी खूंटिया, अनुग्रह नारायण सिंह, राजीव सातव, शक्ति सिंह गोहिल, गौरव गोगोई, चेला कुमार शामिल हैं ।विशेष आमंत्रित सदस्यो में के एच मुनियप्पा, अरुण यादव, दीपेंद्र, जितिन प्रसाद, कुलदीप विश्नोई, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, आईएनटीयूसी अध्यक्ष, एनएसयूआई अध्यक्ष, महिला कांग्रेस अध्यक्ष और सेवा दल प्रमुख शामिल हैं ।
कांग्रेस की वर्किंग कमेटी घोषित , दिग्विजय कमलनाथ जैसे कई नेताओं को नही मिली जगह
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 17, 2018
Rating: 5
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 17, 2018
Rating: 5

