Breaking News

बेंगलुरू: इंडिगो के दो विमान आमने-सामने आए, बड़ा हादसा टला







12 जुलाई 2018 ।।
बेंगलुरू एयरस्‍पेस पर इंडिगो के दो विमान आमने-सामने आ गए. हालांकि इस दौरान एक बड़ा हादसा बाल-बाल होते-होते बच गया. यह घटना मंगलवार को उस वक्‍त हुई जब 6 ई 779 (कोयंबटूर से हैदराबाद तक) और 6 ई 6505 (बेंगलुरू से कोच्चि तक) हवा में एक दूसरे से 200 फीट दूर पर आ गए.

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने कोयंबटूर से उड़ान 36,000 फीट चढ़ने के लिए कहा था, जबकि बेंगलुरू की उड़ान 28,000 फीट चढ़ने के लिए निर्देशित थी. इसी दौरान जब 6 ई 779 27,300 फीट पर था और 6 ई 6505 27,500 फीट पर था. दोनों विमान आमने सामने आ गए. दोनों ही विमान एक-दूसरे से चार मील दूर थे और लंबवत रूप से 200 फीट पर उन्हें अलग कर रहे थे. हालांकि किसी प्रकार हादसा टल गया.

इस बारे में इंडिगो की ओर से भी बयान जारी किया गया है. जिसमें उसने इस घटना की पुष्टि की है. हालांकि बताया गया कि ट्रैफिक कॉलिजन अवॉइडेंस सिस्‍टम-एडवाइजरी सिस्‍टम होता है, जो पायलट को चेतावनी जारी करता है और पायलट इस पर काम करता है.।