Breaking News

बलिया में दो बच्चों का हुआ अपहरण , बच्चे के चिल्लाने पर बलिया स्टेशन के सामने छोड़कर भागे अपराधी




बलिया 20 जुलाई 2018 ।।

      बलिया में दो स्कूली बच्चों का सुखपुरा से अपहृत कर बोलेरो से भाग रहे अपहरण कर्ताओ ने बच्चे के चिल्लाने और चेकिंग के डर से स्टेशन बलिया के सामने उतारकर भाग गये । बच्चों को जीआरपी पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी में लेकर अभिभावकों को बुलाया है । बच्चे सुखपुरा के संत यतिनाथ विद्यालय के कक्षा 3 के छात्र लक्की सिंह (10 वर्ष)पुत्र श्री जय नारायण सिंह कुर्थीया थाना सुखपुरा और सुमित सिंह(8 वर्ष) पुत्र श्री निर्मल कुमार सिंह सलेमपुर थाना पकड़ी है ।लक्की सुखपुरा थाना क्षेत्र के कुर्थीया का और सुमित पकड़ी थाना क्षेत्र के सलेमपुर का रहने वाला है । जीआरपी बलिया में बच्चों से जब घटना के सम्बंध में जानकारी ली गयी तो लक्की सिंह ने बताया कि लगभग साढ़े चार बजे स्कूल की छुट्टी होने पर अपनी साइकिल लेकर घर कुर्थीया जाने को तैयार हुआ तो मुझको एक आदमी आवाज देकर बोला देखो वो व्यक्ति जो बोलेरो में बैठे है बुला रहे है । मै साइकिल खड़ा कर के ज्यो बोलोरो के पास पहुंचा मुझे जबरदस्ती खींचकर गाड़ी में बैठा लिये । मै सुमित को चिल्लाया और सुमित के पास आने पर इसको भी गाड़ी में बैठाकर भाग निकले । हम दोनों के मुंह को तौलिये से बांध दिया गया । बलिया रेलवे स्टेशन के सामने जब मै किसी तरह मुंह खोकर भीड़ देखकर चिल्लाने लगा जिससे वो लोग हम दोनों को उतारकर भाग गये । इस घटना में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है । सुमित वैन से स्कूल आता और जाता है, ऐसे में वैन चालक को चेक करना चाहिये कि कोई बच्चा कम तो नही । अगर तत्काल चालक ने स्कूल प्रबंधन को बता दिया होता तो शायद समय से सूचना मिलने पर बोलेरो में सवार 5-6 अपहरण कर्त्ताओं को गिरफ्तार भी किया जा सकता था ।सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अभिभाव को बताया ही नही कि बच्चा गुम हो गया है ।