Home/
Unlabelled
/बीजेपी विधायक ने कुमारस्वामी से पूंछा राज्य के हालात खराब , कैसे करेंगे कर्ज माफ पर सीएम ने दिया जबाब बीजेपी बताये कहां गयी राम मंदिर की ईंट और चंदे का रुपया , हुआ हंगामा
बीजेपी विधायक ने कुमारस्वामी से पूंछा राज्य के हालात खराब , कैसे करेंगे कर्ज माफ पर सीएम ने दिया जबाब बीजेपी बताये कहां गयी राम मंदिर की ईंट और चंदे का रुपया , हुआ हंगामा
कुमारस्वामी ने बीजेपी से पूछा- कहां गई राम मंदिर की ईंटें?
बेंगलुरु 6 जुलाई 2018 ।।
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्यामें मंदिर-मस्जिद भूमि विवाद पर सुनवाई हो गई है. इसी मुद्दे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. कर्नाटक विधानसभा में बहस के दौरान कुमारस्वामी ने इस मसले पर टिप्पणी की. कुमारस्वामी से लगातार सदन में यह पूछा जा रहा था कि राज्य की आर्थिक हालत सही नहीं है ऐसे में किस आधार पर पर किसानों का कर्जा माफ करेंगे ।
कुमारस्वामी ने सदन में कहा, ' उन्होंने (बीजेपी) राम मंदिर बनाने की बात कहते हुए पदयात्रा की. राम मंदिर बनाने का वादा करते हुए ईंटे और पैसे लिए, लेकिन उन्होंने ईंट कूड़ेदान में फेंक दी और रुपया अपनी जेब में रख लिया. बीजेपी साल 1999 से 2 बार सत्ता में आ चुकी है, लेकिन अब तक राम मंदिर नहीं बन सका है.'
इसके जवाब में बीजेपी एमएलसी ने कहा, 'सीएम राम मंदिर के मामले में गलत आरोप क्यों लग रहे हैं? 'यह सवाल उन्होंने साल 2006 में हमारे साथ गठबंधन करते हुए क्यों नहीं उठाए थे.मैं कुमारस्वामी से कहता हूं कि वह अपने शब्द वापस लें.'
सीएम ने कहाकि वह ईंटों को कूड़ेदान में फेंक देने की टिप्पणी से अगर किसी की भावना आहत हुई हो तो वह इसे वापस ले सकते हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या आपने राम मंदिर के नाम पर पैसला नहीं लिया? इकट्ठा किया गया पैसा कहां गया? आज तक उन्होंने किसी को इसकी जानकारी नहीं दी, उन्हें जवाब देना चाहिए ।
बीजेपी विधायक ने कुमारस्वामी से पूंछा राज्य के हालात खराब , कैसे करेंगे कर्ज माफ पर सीएम ने दिया जबाब बीजेपी बताये कहां गयी राम मंदिर की ईंट और चंदे का रुपया , हुआ हंगामा
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 06, 2018
Rating: 5