देश को याद है आपातकाल का काला दौर :- पीएम मोदी
नई दिल्ली 26 जून 2018 ।।
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी को लेकर कांग्रेस की आलोचना की है. इमरजेंसी के 43वीं बरसी पर पीएम ने ट्वीट किया, "भारत को इमरजेंसी का काला दौर याद है, जब भारत की हर संस्था को नष्ट किया गया और डर का माहौल बनाया गया. न सिर्फ लोग बल्कि विचारों और कलात्मक आज़ादी को भी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल करके कुचला गया." इमरजेंसी की बरसी पर बीजेपी आज 'काला दिवस' मना रही है. बीजेपी नेता देशभर की अलग-अलग जगहों पर सम्मेलन और कार्यक्रम करेंगे. वहीं दूसरी तरफ ईडी ने पीएनबी मामले के आरोपी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए मुंबई की एक अदालत में अपील की है. इस आवेदन में ब्रिटेन और हॉन्गकॉन्ग का नाम है. ईडी का कहना है कि ज़रूरत पड़ने पर अन्य देशों के नाम भी इसमें जोड़े जाएंगे. विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है. तोगड़िया की नई पार्टी का नाम 'अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद' होगा. पार्टी का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि नई पार्टी राम मंदिर बनाने के लिए कार्यरत रहेगी. उन्होंने कहा कि वह 26 जून को अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे ।
देश को याद है आपातकाल का काला दौर :- पीएम मोदी
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 26, 2018
Rating: 5