पूर्व प्रेमिका ने प्रतिशोध में करायी थी मनेश्वर सिंह उर्फ छोटे की हत्या
पुलिस ने किया घटना का अनावरण,
05 अभियुक्त गिरफ्तार
दो अदद देशी पिस्टल 32 बोर 04 अदद जिन्दा कारतुस 32 बोर एंव मृतक का मोबाइल बरामद
बलिया,ब्यूरो। विगत16.मई को बैरिया पश्चिमी टोला थाना बैरिया के सागौन और आम के बगीचे में बगीचा मालिक मनेश्वर सिंह उर्फ छोटे पुत्र सत्यदेव सिंह निवासी बैरिया पश्चिमी टोला थाना बैरिया की हुई हत्या के संबंध में थाना बैरिया में मु0अ0सं0 87/18 धारा 302/34/120बी0 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था , का आज अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह ने प्रेस प्रतिनिधियों के सामने अभियुक्तों को प्रस्तुत कर घटना का अनावरण किया । बता दे कि पुलिस अधीक्षक बलिया श्रीपर्णा गांगुली ने इस घटना को चुनौती के रूप में लेकर अनावरण हेतु कई टीमो को लगाया था ।
दिनांक 03.06.2018 को बैरिया पुलिस व स्वाट टीम को अहम सफलता तब हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर हत्या में शामिल एक अभियुक्त प्रेम नरायण मिश्रा को गिरफ्तार किया। उक्त अभियुक्त द्वारा घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों के नाम एंव घटना से संबंधित दी गयी जानकारी पर अविनाश कुमार सिंह और राकेश कुमार सिंह को होन्डा शाइन यू0पी0 60 ए0डी0 9926 के साथ गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त दोनों पिस्टल को अविनाश कुमार सिंह और राकेश कुमार सिंह की निशानदेही पर दो अदद 32 बोर की पिस्टल व 04 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया तथा प्रेम नरायण की निशानदेही पर मृतक का सैमसंग का मोबाईल बरामद किया गया, जिसमें लगे सिम को घटना के दिन बाद ही तोड़ देना बताया। इसके अतिरिक्त इस घटना में शामिल दिनेश यादव उर्फ बेचु यादव पुत्र चन्द्रदेव यादव एंव मृतक की महिला मित्र को गिरफ्तार किया गया है। इस हत्याकांड में गिरफ्तार अभियुक्तों में
प्रेम नरायण मिंश्रा पुत्र वशिष्ठ नरायण मिश्रा निवासी कुंवर टोला थाना बैरिया बलिया।
अविनाश कुमार सिंह उर्फ मारूति पुत्र दिनेश सिंह निवासी मधुबनी थाना बैरिया बलिया।
राकेश कुमार सिंह पुत्र गणेश सिंह निवासी मधुबनी थाना बैरिया बलिया।
दिनेश यादव उर्फ बेचू यादव पुत्र चन्द्रदेव यादव निवासी मिश्र की मठिया थाना बैरिया बलिया।
मृतक की महिला मित्र।
इनके पास से
आला कत्ल दो अदद पिस्टल 32 बोर ।
दोनों पिस्टल की मैग्जीन से दो-दो अदद जिन्दा कारतूस कुल चार कारतूस ।
मृतक का सैमसंग कंपनी का मोबाईल बरामद हुआ है ।
इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में
श्री गगनराज सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बैरिया मय टीम ।
विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम मय टीम शामिल रहे ।
शादी न करना मनेश्वर की हत्या का कारण
बलिया।पुलिस द्वारा गिरफ्तार मनेश्वर सिंह उर्फ छोटे सिंह की महिला मित्र के अनुसार मनेश्वर से उसके करीबी रिश्ते थे और शादी का आश्वासन दिया था । जब मनेश्वर ने अपनी मित्र को छोड़कर उसकी चचेरी बहन से शादी कर लिया तो इस महिला के दिल मे प्रतिशोध की भावना जागृत हो गयी । इसके साथ ही मनेश्वर ने पहले दिये गये रुपये के लिये वापसी का भी दबाव बनाने लगा था ।पूर्व प्रेमिका ने मनेश्वर के करीबी मित्र जो मनेश्वर से लिये गये कर्ज में डूबा था , से करीबी रिश्ता बनाकर हत्या की साजिश रची और मौका पाकर हत्या को अंजाम दे दिया ।