Home
/
Unlabelled
/
महाराष्ट्र से शुरू होगा भाजपा के खिलाफ महा गठबंधन , शरद पवार ने राहुल को भेजा प्रस्ताव, आज शाम 4 बजे दोनों की होगी मुलाकात
महाराष्ट्र से शुरू होगा भाजपा के खिलाफ महा गठबंधन , शरद पवार ने राहुल को भेजा प्रस्ताव, आज शाम 4 बजे दोनों की होगी मुलाकात
आगामी चुनावों को लेकर विपक्ष एकजुट होने का बिगुल बजा चुका है. इसी के तहत महाराष्ट्र में महागठबंधन के लिए एनसीपी नेता शरद पवार ने राहुल गांधी को प्रस्ताव भेजा है. विधानसभा की 288 सीटों में से 131-131 सीटों पर कांग्रेस और एनसीपी के लड़ने के साथ ही 26 सीटें सहयोगी पार्टियों को देने का प्रस्ताव भेजा गया है.।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को मुंबई दौरे पर हैं. ऐसे में महागठबंधन पर चर्चा की संभावना है. बता दें कि एनसीपी और कांग्रेस के साथ अन्य सहयोगी दलों में बहुजन समाज पार्टी, शेतकरी कामगार पार्टी, समाजवादी पार्टी, आरपीआई गवई कवाडे गुट और बहुजन विकास आघाडी पार्टी को शामिल करने की बात कही गयी है । प्रस्ताव में कहा गया है कि लोकसभा की सीटों पर गठबंधन से पहले ही विधानसभा की तैयारी की जाये. दोनों चुनाव 2019 में होने हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस और एनसीपी दोनों ने अपनी अपनी सीटों की पहचान कर ली है .लोकसभा में 48 सीटों में कांग्रेस 24 सीटों पर और एनसीपी 18 सीटों पर लड़ना चाहती है. बाकी 8 सीटें सहयोगी दलों को दी जा सकती है ।।इनमें बहुजन विकास आघाडी को पालघर, शेतकरी कामगार पार्टी के सांसद राजू शेटटी को इचलकरंजी, समाजवादी पार्टी को भिवंडी, आरपीआई गवई कवाडे गुट को विदर्भ में एक सीट चुनाव के लिए दी जा सकती है. बीएसपी ने भी एक सीट मांगी है लेकिन लोकसभा से पहले विधानसभा पर गठबंधन की तैयारी है. महागठबंधन में शरद पवार अहम भूमिका निभा रहे हैं.
महाराष्ट्र से शुरू होगा भाजपा के खिलाफ महा गठबंधन , शरद पवार ने राहुल को भेजा प्रस्ताव, आज शाम 4 बजे दोनों की होगी मुलाकात
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 11, 2018
Rating: 5