Breaking News

बलिया :- जेल में बंद कैदी की मौत , कैदियों ने हंगामा कर की उच्च स्तरीय जांच की मांग

जेल में बन्द सजायाफ्ता कैदी की मौत, कैदियों के विरोध पर मचा हड़कंप
बलिया 20 जून 2018 ।।
    बलिया जिला जेल में धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत सात साल की सजा काट रहे डुमरिया गांव निवासी पूर्व कोटेदार रामजी पांडेय की सुबह 7.45बजे के करीब जिला अस्पताल में मौत होने पर जेल के कैदियों ने हंगामा कर दिया । हंगामा कर रहे कैदियों की मांग थी कि रामजी पांडेय की मौत की उच्च स्तरीय जांच करायी जाय । मौके पर पहुंचकर जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य ने आश्वासन दिया कि मैं इस संबंध में उच्चाधिकारियों को पत्र भेज रहा हूँ और हर संभव मदद मृतक के परिजनों को मिले इसके प्रयास में हूं । वही घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के भतीजे नीरज पांडेय ने अपने चाचा को बेगुनाह बताते हुए फर्जी तरीके से फंसाये जाने की बात कही । घटना के सम्बंध में जेल अधीक्षक ने बताया कि रोज की तरह सभी कैदी सुबह के अपने नित्य कर्म में लगे थे कि बुधवार को लगभग 6 बजे रामजी पांडेय के अचेत होकर बेहोश होने की खबर मिली । आनन फानन में इनको जेल अस्पताल ले जाया गया , जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । जिला अस्पताल में इलाज के दौरान ही लगभग सुबह 7.45 बजे रामजी पांडेय की मौत हो गयी । प्रथम दृष्टया लो ब्लड प्रेशर मौत का कारण दिख रहा है लेकिन असली स्थिति पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के बाद ही क्लियर होगी ।