Breaking News

चंडीगढ़ में मंच से उतर कर स्मृति ईरानी ने किया योग , लेकिन मोबाइल में व्यस्त रही किरण खेर

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: मंच से उतर कर स्मृति ईरानी ने किया योग, फोन पर व्यस्त दिखीं किरण खेर





चंडीगढ़ 21 जून 2018 ।।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत सहित विश्वभर में बड़े धूमधाम से मनाया गया. चंडीगढ़ में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऐसा आय़ोजन किया. मंत्रियों, सांसदों और नेताओं सहित कई लोगों ने इसमे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. चंडीगढ़ के सरकारी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंच से नीचे आकर जमीन पर लगे मैट पर योग करती दिखी. हालांकि चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर मंच पर मौजूद थीं और लगातार अपने मोबाइल फोन में व्यस्त दिखीं ।
चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में आयोजित योग कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. योग दिवस को लेकर चंडीगढ़ से स्थानीय लोगों में योग को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिला.



योग कार्यक्रम में सबसे पहले सेक्टर 17 में लगी बड़ी स्क्रीन में लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच दिखाई गई और उसके बाद लोगों ने योगाभ्यास शुरु किया.



चंडीगढ़ के विभिन्न सेक्टर्स के पार्कों में भी ऐसे आयोजन करवाए गए. सुबह 5 बजे से ही लोग आयोजन स्थल पर पहुंचना शुरु हो गए थे और करीब 6 बजे इसका आगाज हुआ. इस दौरान लोगों ने योगा के विभिन्न आसनों को एक साथ किया ।