Breaking News

बलिया :-ग्रामीण युवा एवं युवतियों ने भी मनाया योग दिवस




रेवती (बलिया) 21 जून 2018 - नेहरू युवा केन्द्र बलिया के तत्वावधान में चतुर्थ अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन ग्राम सभा हरिहा कलां के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर आयोजन किया गया मुख्य अतिथि नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय ' कनक ' ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये उसके बाद  स्वागत गीत समृद्धि यादव और पूजा ने प्रस्तुत किया उसके बाद योग पुस्तक का विमोचन भी किया गया तत्पश्चात योग ट्रेनर अमरजीत कुमार के द्वारा योग के कई आसन , कपालभाति, अनुलोम विलोम, व्रजासन, भुजंगासन और सूर्य प्रणाम के साथ कई आसन सिखाये और उसके लाभ के बारे में भी विस्तृत जानकारी भी दी विशिष्ठ अतिथि ग्राम प्रधान सुशील सिंह ने युवाओ से कहा कि अगर प्रत्येक युवा योग को महत्व देते है तो किसी भी प्रकार के रोग से मुक्ति पा सकते हैं मुख्य अतिथि कनक पाण्डेय ने युवाओ को योग के प्रति जागरूक होने की बात बताई और उन्होंने बताया कि योग ऐसी कला है कि जो जाति ,धर्म ,उच्च ,नीच सबसे हट कर हैं और यह एक  साथ लोगो जोड़ने का काम करता है अगर सारे युवा  योग को अपना ले तो विश्व की सबसे बड़ा युवा आबादी  वाला हमारा देश  स्वस्थ और मजबूत होगा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अध्यापको ने भी योग पर  अपनी  अपनी विचार रखी रेवती ब्लॉक के  राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंकु गुप्ता ने भी सभी युवाओ से योग से जुड़ने का आग्रह किया और सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम में देश दीपक ,मिथिलेश, अमृतेश ,अनिल, संजय स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल के  अध्यक्ष राजू, गोविंद, शिवम, पंकज, दीपक कौशल ,बादल, दिनेश इत्यादि युवा, एवमं युवतिया उपस्थित रहे कार्य का संचालन दीपक वर्मा ने किया