Home
/
Unlabelled
/
गुरु के कहने पर एकलव्य ने काट दिया था अंगूठा, BJP ने की अपने गुरुओं की तौहीनः राहुल गांधी
गुरु के कहने पर एकलव्य ने काट दिया था अंगूठा, BJP ने की अपने गुरुओं की तौहीनः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी पर बात करते हुए कहा, 'हमने वाजपेयी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. लेकिन आज जब वह बीमार हैं तो मैं सबसे पहले उनसे मिलने पहुंचा क्योंकि मैं कांग्रेस का सिपाही हूं. वाजपेयी ने हमारे देश के लिए काम किया और वह देश प्रधानमंत्री रह चुके हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. यही हमारी संस्कृति है.'।
गंठबंधन की राजनीति को बल देते हुए राहुल ने कहा कि गुजरात में बीजेपी बचकर निकली है लेकिन 2019 के चुनाव में विपक्ष मिलकर चुनाव हराएगा. राहुल गांधी ने कहा, " पीएम की आवाज में घबराहट है लेकिन मेरी आवाज में घबराहट नहीं क्योंकि मैं सच्चाई का सिपाही हूं."
गुरु के कहने पर एकलव्य ने काट दिया था अंगूठा, BJP ने की अपने गुरुओं की तौहीनः राहुल गांधी
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 12, 2018
Rating: 5