Breaking News

गणतंत्र दिवस पर विवेक खण्ड 3व4 जनकल्याण समिति ने बच्चों से झण्डा फहराया

 





लखनऊ।। गोमतीनगर विवेक खण्ड 3व4 जनकल्याण समिति के द्वारा बच्चों में देशभक्ति की भावना जाग्रत करने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जैवी खण्डेलवाल, वेधा खण्डेलवाल, जय वर्मा तथा अगस्त्य सिंह से विवेक खण्ड 4 गोमतीनगर स्थित् अभिषेक मेमोरियल पार्क में झण्डा फहरवाया। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने बच्चों से झण्डा फहराने की पहल की सराहना की। इस अवसर पर सचिव रूप कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं तथा उन्हें भविष्य में देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। 



 इस अवसर पर गोमतीनगर विवेक खण्ड 3 व 4 जनकल्याण समिति के उपाध्यक्ष ए के खण्डेलवाल, सचिव रूप कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष वी के पाण्डेय, अर्जुन लाल केसरवानी, हरीश चंद्र गुप्ता, संतोष कुमार श्रीवास्तव, अमरेन्द्र राय, हरी कुमार जैतली, अशोक जायसवाल, डॉ पी के वार्ष्णेय, एस के सक्सेना, सतीश सेठ, वी के लाल, बी डी अरोड़ा, चेतन अग्रवाल तथा महिलाओं में रेखा शर्मा, मीरा श्रीवास्तव, सरिता अग्रवाल, बुला रॉय, वीना भल्ला, नीतू सेठ सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।