Breaking News

स्व नन्दलाल गुप्त आत्महत्या प्रकरण : 9 आरोपियों के 12 असलहों के लाइसेंस प्रशासन ने किया निरस्त



बलिया।।थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 63/2023 से संबंधित 09 व्यक्तियों के कुल 12 शस्त्रों के लाइसेन्स निलंबन की कार्यवाही की गयी है ।

बता दे कि थाना कोतवाली अंतर्गत स्व0 नंदलाल गुप्ता द्वारा आत्महत्या के मामले में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 63/2023 धारा 306,420,506,406 भादवि0 व 10/23 साहूकारी विनियमन अधिनियम से संबंधित अभियुक्तों व उनके परिवार के सदस्यों के विरुद्ध शस्त्र लाइसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही हेतु  पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा  रिपोर्ट  जिलाधिकारी  बलिया के कार्यालय भेजी गयी थी जिस संबंध मे 09 व्यक्तियों के कुल 12 शस्त्रों के लाइसेन्स निलंबन की कार्यवाही की गयी ।



जिनके लाइसेंस निरस्त हुए है --

1. अखिलेश प्रताप सिंह पुत्र रामजी सिंह निवासी दुबहड़ बलिया, लाइसेन्स संख्या-237,पिस्टल 

2. सहजानंद सिंह पुत्र शम्भूनाथ सिंह निवासी जापलिनगंज बलिया । लाइसेन्स संख्या-1286,रिवाल्वर ।

3. अनिल कुमार चौबे पुत्र भरत चौबे निवासी सुरेमनपुर बलिया । लाइसेन्स संख्या-812,राइफल व लाइसेन्स संख्या-1031,पिस्टल  ।

4. आलोक कुमार सिंह पुत्र योगन्द्र प्रताप सिंह निवासी मिड्ढी थाना कोतवाली बलिया । लाइसेन्स      संख्या-2789

5. राहुल चौबे पुत्र उदय नारायण चौबे निवासी पिपरपाती थाना बांसडीह रोड बलिया, लाइसेन्स संख्या-1104, पिस्टल ।

6. सुनील कुमार मिश्र पुत्र पारसनाथ मिश्र निवासी परिखरा थाना बांसडीह रोड बलिया, लाइसेन्स संख्या- 903,पिस्टल ।

7. राकेश सिंह पुत्र स्व0 रघुनाथ सिंह निवासी परिखरा थाना बांसडीह रोड बलिया, लाइसेन्स संख्या-1097, रिवाल्वर ।

8.     अजय सिंह पुत्र स्व0 नेपाल सिंह निवासी भृगु आश्रम थाना कोतवाली बलिया लाइसेन्स संख्या-2589,राइफल व लाइसेन्स संख्या-1673,पिस्टल 

9. रणजीत कुमार सिंह उर्फ हनुमान सिंह पुत्र स्व0 नारायण सिंह निवासी रामपुर महावल थाना कोतवाली बलिया , लाइसेन्स संख्या-2458,राइफल व लाइसेन्स संख्या- 2543,पिस्टल ।