Breaking News

ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ ने मनाया काला दिवस :उठायी जातिगत आरक्षण को समाप्त कर आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग



बलिया ।।  ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर पूरे देश एवं प्रदेश में 8 अगस्त को मंडल कमीशन लागू होने की बरसी पर काला दिवस के रूप में मनाया गया । ब्राम्हण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्र ने बताया कि आज पूरे देश एवं प्रदेश में संगठन एवं अन्य संगठनों के सभी पदाधिकारी सवर्ण अपने अपने आवास पर काला पट्टी बांधकर विरोध दिवस मना रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज देश का सवर्ण समाज आरक्षण एवं एससी एसटी एक्ट जैसे भयंकर कानून से डरा हुआ रहता है । योग्य नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं ,अयोग्य लोग सरकारी पदों पर जाकर कर समाज को खोखला कर रहे हैं ।

संगठन यह मांग करता है कि ऐसे काले कानूनों को रद्द किया जाए । कहा कि अभी तत्काल में वोट की राजनीति को लेकर के मेडिकल जैसे महत्वपूर्ण पढ़ाई में आरक्षण व्यवस्था लागू किया गया है । सोचिये कितना भयानक वह मंजर होगा जब कम पढ़ा लिखा व्यक्ति आरक्षण के दम पर डॉक्टर बनेगा और डॉक्टर जो भगवान होते हैं उसको भी कलंकित करने का काम करेगा । इसलिए हम यह मांग करते हैं कि जातिगत आरक्षण को समाप्त करते हुए आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था की जाए । लेकिन उसमें भी जो समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण पद एवं व्यवस्था है जैसे डॉक्टर इंजीनियर इसमें आरक्षण खत्म करते हुए योग्यता को आधार बनाया जाए । 

हम ब्राम्हण स्वयंसेवक संघ देश के महामहिम राष्ट्रपति एवं भारत सरकार से जातिगत आरक्षण एवं एससी/एसटी कानून को समाप्त करने की मांग करते हैं ।

 इस अवसर पर ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे आजमगढ़ मंडल प्रभारी ओम प्रकाश पांडे जिला संरक्षक अरुण कुमार ओझा दयाशंकर तिवारी गोपाल जी पांडे सुधीर तिवारी विष्णु कुमार मिश्र रिंकू दुबे सत्य प्रकाश ओझा जितेंद्र तिवारी कृष्णानंद पांडे संतोष तिवारी मुकेश तिवारी एसपीएन तिवारी पप्पू चौबे राजेश तिवारी संतोष पांडे अभिषेक पांडे सत्येंद्र पांडे करुणेश पांडे संजय पांडे राजू दुबे राघवेंद्र तिवारी अमरनाथ तिवारी राघवेंद्र मिश्र रवि मिश्र सहित संगठन के सभी पदाधिकारी एवं विप्र बंधुओं ने अपने अपने आवास पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किये ।