Breaking News

17 निजी अस्पतालों को भी किया गया कोविड अस्पताल घोषित

 


ए कुमार

लखनऊ: बढ़ते कोरोना को लेकर एक और बड़ी पहल


17 और अस्पताल कोविड के लिए तैयार


राजधानी लखनऊ के 17 और अस्पताल तैयार 


17 निजी अस्पतालों में कोविड का इलाज होगा


जिला प्रशासन ने अस्पतालों की सूची जारी की


आयुष्मान भारत योजना के तहत सूची की जारी


सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पताल शामिल


जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सहयोग करेगा


पीपीईटी किट उपलब्ध कराने में सहयोग करेगा


ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में भी सहयोग करेगा


रेमिडिसिविर,दवाइयां उपलब्ध कराने में सहयोग करेगा


इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में उपलब्ध सूचना


भर्ती होने वाले सभी मरीजों की सूचना मिलेगी


इन 17 निजी अस्पतालों में मिलेगा इलाज


लखनऊ डीएम की तरफ से जारी की गई सूची 


एंडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल शामिल


एवन हॉस्पिटल, अपोलो मेडिक्स में कोरोना इलाज


कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल


फेहमिना हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक


ग्रीन सिटी हॉस्पिटल, जेपी हॉस्पिटल भी शामिल


किंग मेडिकल सेंटर, मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल


पूजा हॉस्पिटल एंड मल्टीस्पेशियिलिटी सेंटर


राजधानी हॉस्पिटल, संजीवनी मेडिकल सेंटर


श्री साईं लाइफ हॉस्पिटल, वागा हॉस्पिटल


विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल में कोरोना इलाज


विनायक ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल शामिल


सिप्स बर्न हॉस्पिटल भी होगा का कोरोना 


इन अस्पतालों में 405 बेडों की व्यवस्था है


वेंटिलेटर के 45,ऑक्सीजन के 360 बेड्स मौजूद हैं