सीनियर आईएएस अधिकारियों की डीपीसी कल,125 अफसरों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा
ए कुमार
लखनऊ ।।
1996 के आईएएस प्रमुख सचिव व 2005 बैच के आईएएस बनेंगे सचिव
125 अफसरों को मिलेगा प्रमोशन
24 दिसम्बर वृहस्पतिवार को होगी डीपीसी।
1996,2005,2008 व 2017 बैच के आईएएस के प्रमोशन के लिए 24 को होगी डीपीसी।
1 जनवरी को प्रमोशन का आदेश हो सकता है जारी।
ये अफसर बनेंगे प्रमुख सचिव
धीरज साहू,नीतीश्वर कुमार,अनिता मेश्राम,अनिल गर्ग,एम देवराज, सुभाष चन्द्र शर्मा, वी हेकली झिमोमी।
ये अफसर बनेंगे सचिव
सुरेन्द्र,सिंह,कंचन वर्मा,लोकेश एम,गोविंद राजूएनएस,जी श्रीनिवासलू,जेबी सिंह,नरेंद्र सिंह पटेल,राकेश कुमार सिंह,दिनेश कुमार सिंह,शमीम अहमद खान,नरेंद्र शंकर पांडे,दिग्विजय सिंह,डॉ अजय शंकर पांडे,योगेश्वर राम मिश्रा,आंजनेय कुमार सिंह।