Breaking News

सीएम योगी का रविवार को बलिया दौरा संभावित,प्रशासन हुआ हलकान



मधुसूदन सिंह
बलिया ।। जनपद में बढ़ रही बेतहाशा कोरोना मरीजों की संख्या और स्थानीय प्रशासन के तमाम कोशिशों के बाद भी बढ़ोत्तरी के न रुकने से सीएम योगी भी चिंतित हो गये है । शुक्रवार को अपने आवास पर हुई कोर टीम की बैठक में भी सीएम योगी ने बलिया का जिक्र करते हुए कोरोना पर रोक लगाने का निर्देश दिया था । इसके बावजूद सीएम योगी बलिया स्वयं आकर हकीकत देखना चाहते है । सीएम योगी के रविवार को संभावित दौरे को लेकर बलिया का जिला प्रशासन हलकान हो गया है । बैठकों का दौर शुरू हो गया है । जबकी निगाहें रविवार पर टिक गई है, जब सीएम समीक्षा बैठक करेंगे और न जाने कौन सीएम का कोपभाजन बन जाये, सभी लोग अपनी अपनी फाइलों को दुरुस्त करने में लग गये है ।