गुजरात के वापी में कमाने गए देवरिया के युवक की आकाशीय बिजली से मौत
कुलदीपक पाठक
देवरिया ।।भटनी थाना क्षेत्र के कुरमौटा ठाकुर निवासी एक युवक की मौत आकाशीय बिजली गिरने से गुजरात में हो गयी। मौत की खबर से पूरा परिवार सदमे में है ।
मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के वापी शहर में गुड्डू साहनी (27) पुत्र श्री साहनी काम करता था। वह किसी कार्यवश साथ में काम करने वाले एक दोस्त की बाइक लेकर शहर में निकला था। उसी समय अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जहां आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गुड्डू के मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बड़े भाई टेंगरी सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।शव को देवरिया लेकर परिजन गांव के लिए निकल गए हैं।