जौनपुर- सोशल मीडिया पर संक्रमित होने की फर्जी खबर पोस्ट करने वाले के विरुद्ध दवा व्यवसायी ने पुलिस में दी तहरीर
जौनपुर- सोशल मीडिया पर संक्रमित होने की फर्जी खबर पोस्ट करने वाले के विरुद्ध दवा व्यवसायी ने पुलिस में दी तहरीर
ए कुमार
जौनपुर 3 मई 2020 ।। कोरोना वायरस से संक्रमित होने की झूठी एवं फर्जी खबर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले के विरुद्ध साईं मेडिकल स्टोर मालिक संजय सिंह ने थाना लाईन बाजार में मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए तहरीर दिया है।
बतादे बीते 2 मई को शोसल मीडिया पर एक खबर वायरल हुईं कि साईं मेडिकल स्टोर मालिक संजय सिंह को कोरोना पाजिटिव मिला है। कारण बताया गया कि वाराणसी स्थित जहां से दवाये मंगा रहे है वहां पर कोरोना वायरस से पाजिटिव मरीज मिले हैं उसका संक्रमण यहाँ पहुँच गया है।
जब कि दवा व्यवसायी ने वाराणसी के उक्त दवा एजेंसी से कभी दवा मंगवाया ही नहीं।
इस खबर से संजय के पास फोन की घंटी बजने लगी और बुरा असर व्यापार पर पड़ने लगा,परेशान हो कर संजय सिंह ने थाना लाईन बाजार में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया। अपनी तहरीर में उन्होंने तीन मोबाइल नंबरो का भी उल्लेख किया है जिससे उनको मैसेज दिया गया है।
विज्ञापन
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
ए कुमार
जौनपुर 3 मई 2020 ।। कोरोना वायरस से संक्रमित होने की झूठी एवं फर्जी खबर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले के विरुद्ध साईं मेडिकल स्टोर मालिक संजय सिंह ने थाना लाईन बाजार में मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए तहरीर दिया है।
बतादे बीते 2 मई को शोसल मीडिया पर एक खबर वायरल हुईं कि साईं मेडिकल स्टोर मालिक संजय सिंह को कोरोना पाजिटिव मिला है। कारण बताया गया कि वाराणसी स्थित जहां से दवाये मंगा रहे है वहां पर कोरोना वायरस से पाजिटिव मरीज मिले हैं उसका संक्रमण यहाँ पहुँच गया है।
जब कि दवा व्यवसायी ने वाराणसी के उक्त दवा एजेंसी से कभी दवा मंगवाया ही नहीं।
इस खबर से संजय के पास फोन की घंटी बजने लगी और बुरा असर व्यापार पर पड़ने लगा,परेशान हो कर संजय सिंह ने थाना लाईन बाजार में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया। अपनी तहरीर में उन्होंने तीन मोबाइल नंबरो का भी उल्लेख किया है जिससे उनको मैसेज दिया गया है।
विज्ञापन
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098











