लखनऊ से बड़ी खबर : एसटीएफ करेगी डीजीएमई के पत्र लीक मामले की जांच,पीपीई किट की घटिया सप्लाई का पत्र हुआ था लीक
लखनऊ से बड़ी खबर : एसटीएफ करेगी डीजीएमई के पत्र लीक मामले की जांच,पीपीई किट की घटिया सप्लाई का पत्र हुआ था लीक
ए कुमार
लखनऊ 26 अप्रैल 2020 ।।
डीजीएमई के पत्र के लीक मामले की जांच एसटीएफ को
पत्र को जानबूझकर लीक किया गया- उत्तरप्रदेश गृह विभाग
पीपीई किट की घटिया सप्लाई मामले का पत्र हुआ था लीक-
डीजीएमई का पत्र लीक होने के बाद पीपीई को लेकर हुआ था खुलासा-
घटिया पीपीई किट की चिट्ठी लीक मामले की जांच
एसटीएफ ने चिट्ठी लीक मामले की जांच की शुरू
मामले में डीजीएमई केके गुप्ता के बयान होंगे दर्ज
मेरठ समेत कई मेडिकल कॉलेज ने पीपीई किट की गुणवत्ता पर उठाए थे सवाल-
यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन ने की थी किट की खरीद-
पीपीई किट पर सवाल उठाने वाले पत्र हुए थे लीक-
कई अस्पतालों ने DGME को PPE किट को लेकर लिखा था पत्र-
पत्र लिखकर अस्पतालों ने की थी घटिया PPE किट की शिकायत-
यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन ने खरीदी थी घटिया PPE किट-
DGME समेत कई अफसरों से STF ने शुरू की पूछताछ-
नोएडा और मेरठ मेडिकल कॉलेज के बयान भी होंगे दर्ज-
PPE किट खरीद कमेटी में कई बड़े अधिकारी भी शामिल-
मेडिकल कॉलेजों ने DGME को पत्र लिखकर की थी शिकायत-
16 अप्रैल को शिकायत की चिट्ठी हुई थी लीक-
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098