Breaking News

नईदिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाए जाने की योजना पर अखिलेश यादव ने कही ये बात

नईदिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाए जाने की योजना पर अखिलेश यादव ने कही ये बात
ए कुमार

नई दिल्ली 17 अप्रैल 2020: देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच सबसे अधिक दिक्कत अपने घरों से दूर रहने वाले लोगों के सामने आ गयी है. मजदूरों के साथ-साथ छात्रों की हालत भी खराब होती जा रही है. उत्तर प्रदेश और बिहार के हजारों छात्र कोटा में फंसे हुए हैं. मीडिया में खबर आने के बाद छात्रों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार हरकत में आयी है. सरकार ने  छात्रों को वापस अपने राज्य लाने की योजना बनाई है. सरकार के इस फैसले का समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वागत किया है. लेकिन साथ ही उन्होंने सरकार की तरफ से मजदूरों को लेकर किसी भी तरह के कदम नहीं उठाए जाने पर सवाल भी खड़ा किया है .
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है," राजस्थान के कोटा में फंसे उप्र के विद्यार्थियों को वापस लाने की योजना का स्वागत है लेकिन ये सवाल भी है कि अन्य राज्यों में भुखमरी के शिकार हो रहे अति निम्न आय वर्ग के गरीबों को वापस लाने की क्या योजना है और ये भी कि प्रदेश के तथाकथित *नोडल अधिकारियों के मोबाइल मूक-मौन क्यों हैं ?





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098