लखनऊ:-उत्तरप्रदेश पुलिस के उप निरीक्षकों के लिए खुशखबरी,93 उप निरीक्षक बने निरीक्षक
लखनऊ:-उत्तरप्रदेश पुलिस के उप निरीक्षकों के लिए खुशखबरी,93 उप निरीक्षक बने निरीक्षक
ए कुमार
लखनऊ 21 अप्रैल 2020 ।। उत्तरप्रदेश पुलिस के उप निरीक्षकों के लिए खुशखबरी का दिन रहा , जहां 93 उप निरीक्षक , नागरिक पुलिस में निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए है । यूपी पुलिस प्रोन्नति बोर्ड ने वही 80 उप निरीक्षकों की फाइलों के पूर्ण न होने के कारण लिफाफे में बन्द कर दिया । इन 80 उप निरीक्षकों के प्रोन्नति होने की चाबी बन्द लिफाफा में हो गयी है । इसके साथ ही डीपीसी बोर्ड ने 340 उप निरीक्षकों को 3 या अधिक बार नियुक्ति तिथि से अबतक दंडित हुए है , उनको इस बार प्रोन्नत होने के लिये अयोग्य ठहराते हुए इनकी फाइलों को अस्वीकृत कर दिया ।
ए कुमार
लखनऊ 21 अप्रैल 2020 ।। उत्तरप्रदेश पुलिस के उप निरीक्षकों के लिए खुशखबरी का दिन रहा , जहां 93 उप निरीक्षक , नागरिक पुलिस में निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए है । यूपी पुलिस प्रोन्नति बोर्ड ने वही 80 उप निरीक्षकों की फाइलों के पूर्ण न होने के कारण लिफाफे में बन्द कर दिया । इन 80 उप निरीक्षकों के प्रोन्नति होने की चाबी बन्द लिफाफा में हो गयी है । इसके साथ ही डीपीसी बोर्ड ने 340 उप निरीक्षकों को 3 या अधिक बार नियुक्ति तिथि से अबतक दंडित हुए है , उनको इस बार प्रोन्नत होने के लिये अयोग्य ठहराते हुए इनकी फाइलों को अस्वीकृत कर दिया ।